मध्यप्रदेश के मुर्रैना जिले के अर्न्तगत सिहोनियाजी क्षेत्र में भूगर्भ से प्राप्त ११ वी शताब्दी की भगवन शांतिनाथ की १६ फ़ुट की खडगासन प्रतिमा विराजमान हैं, इनके दोनों ओर भगवान अरहनाथ एवं भगवान कुंथुनाथ की १०-१० फ़ुट की खडगासन प्रतिमाये विराजमान हैं, ग्राम में खुधायी होने पर आज भी जैन प्रतिमाये मिलती रहती हैं अनेक मुर्तिया मंदिर के संग्रहालय में रखी गयी हैं ४ थी शताब्दी में यहाँ ११ जैन मंदिर होने का उल्लेख हैं
Sihoniyaji Tirth Sitauted in Murraina district, Madhyapradesh
11th Century, 16 feet statue of Shree Bhagwan Shantinath & Bhagwan Arahnath - Bhagwan Kunthunath - 10-10 feet statue situated in Sihoniyaji Tirth.