यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के अर्न्तगत बल्देवगढ़ रोड पर अहार तिगेला से ५ किलोमीटर मदन सागर सरोवर के पृष्ठ भाग में सुन्दर पर्वत मलो के बीच स्थित हैं यहाँ विक्रम संवत १२३७ की प्रतिष्ठित श्री १००८ भगवन शांतिनाथ की २१ फ़ुट की अखंड शिला में निर्मित अति मनोग्य प्रतिमा के साथ साथ त्रिकाल चौबीसी एवं विद्यमान २० तिर्थंकरो की रचना भारत में अद्वितीय हैं यह एतिहासिक, सांस्कृतिक एवं प्राचीन मूर्ति कला का अनुपम केंद्र हैं.
Aharji Tirth Sitauted in Tikamgarh district, Madhyapradesh, Near Madan Sagar Sarovar, Tirth 5 km. away from Madan Sagar Sarovar.
V.S. 1237 : Shree 1008 Bhagwan Shantinath : 21 Feet Statue & Different statue of 20 Tirthankaras