श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, शिरपुर, महाराष्ट्र
यह क्षेत्र महाराष्ट्र प्रान्त के वाशिम जिलान्तर्गत, वाशिम रेलवे स्टेशन से २८ किलोमीटर और अकोला रेलवे स्टेशन से ६० किलोमीटर की दुरी पर स्थित हैं. क्षेत्र पर तीन प्राचीन जैन मंदिर तथा एक नवीन कुल ४ जैन मंदिर हैं. गाँव के मध्य में त्रिस्तरीय मंदिर हैं. इसमें श्री १००८ अंतरिक्ष पार्श्वनाथ दिगंबर जैन प्रतिमा जमीन से ऊपर अंतरिक्ष में विराजमान हैं जो यहाँ की मूल विशेषता हैं. इसी में १६ अन्य वेदिया हैं. सभी वीडियो पर दिगंबर तिर्थंकरो की मुर्तिया विराजमान हैं क्षेत्र पर स्थित कुए के जल से स्नान करने पर कुस्थ रोग, चर्म रोग तथ शरीर के अन्य विकार नस्त हो जाते हैं. यहाँ मंदिर प्रांगन में उत्खनन में प्राप्त ईटे पानी में तैरती हैं |
Shree Antariksh Parshwanath Digambar Jain Atishay Kshetra, 28 Km away from Vashim Railway Station & 60 Km away from Akola Railway Station.
In this historic teerth, 3 Ancient Jain Temple & 1 New Temple, Total 4 Temple from this Teerth. |