मध्यप्रदेश के गुना जिले के मुख्यालय में दक्षिण दिशा में ७ किलोमीटर दुरी पर सरोवर के किनारे सुरम्य मनोहर पहाडियो के मध्य स्तिथ हैं यहाँ का प्राकृतिक सोंदर्य एवं मूर्तियों की कला कृति और सोम्यता दर्शनीय हैं. भगवान शांतिनाथ का जिनालय बारहवी शताब्दी का निर्मित हैं जिसके गर्भ गृह में श्री १००८ भगवान शांतिनाथ, कुंथुनाथ, अरहनाथ की १८ फ़ुट ऊँची खडगासन प्रतिमाये हैं यह अतिशययुक्त तीर्थ प्राचीनता का प्रतिक हैं |
Bajrang Garh Tirth Sitauted in Guna district, Madhyapradesh, 7 K.M. Away from Guna District
In 12th Century, Bhagwan Shree Shantinath, Kunthunath Bhagwan, Arahnath Bhagwan : 18 feet in height khadgasan statue.
|