श्री १००८ भगवान पार्श्वनाथ कुंथुगिरी (महाराष्ट्र)
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के अर्न्तगत स्थित सिद्धक्षेत्र कुंथाल्गिरी, कुर्दवादी से ७२ किलोमीटर, सोलापुर से १२० किलोमीटर एवं बीड से ६० किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं यह क्षेत्र कुलभूषण एवं देशभूषण मुनिवरो की मोक्ष स्थली हैं. इन दोनों मुनियो की शबर संगमरमर की ३ फ़ुट ऊँची पाषण की तथा पीतल की १ फ़ुट ३ इंच ऊँची प्रतिमाये हैं. बायी ओर मुनि सुव्रत्नाथ भगवान की तथा शांतिनाथ भगवान की २ फ़ुट ४ इंच अवगाहन की प्रतिमाये विराजमान हैं. पार्श्वनाथ मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की अद्वितीय प्रतिमा विराजमान हैं
|
Siddhakshetra Kunthal Giri, located 72 KM away from Kurdwadi, 120 KM away from Solapur, 60 KM away from Beed in Usmanabad District, Maharashtra.
In Parshwanath temple, A unique statue of Bhagwan Parshwanath.
On the one side Bhagwan Suvratnath & on the other side Shantinath Bhagwan’s 2 feet, 4 Inch statue is located.
Kunthal Giri, Munivar Deshbhushan & Kulbhushan’s salvation Place. |